खबर शेयर करें -

एसटीएच में डेंगू के मरीज भर्ती हुये है। नैनीताल जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 100 पार कर गई है। नवंबर माह में भी लगातार डेंगू के मरीज आ रहे हैं।

डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में बुखार के रोगियों की संदेह होने पर एलाइजा जांच की गई। तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवा दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मरीजों की स्थिति में अब सुधार है। मरीजों की प्लेटलेट्स तेजी के साथ नीचे गिर रही थी और उन्हें बहुत तेज बुखार आ रहा था।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गया बिंदुखत्ता निवासी ग्रामीण लापता, परिजनों में चिंता की लह

राहत की बात है कि एसएसजे बेस अस्पताल में डेंगू का कोई भी मरीज भर्ती नहीं है लेकिन इस बार नैनीताल जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 103 हो गई है। इनमें 57 रोगी बाहरी जिलों के हैं और बाकी के 46 रोगी नैनीताल जिले के हैं। नवंबर माह में भी लगातार डेंगू के मरीज आ रहे हैं। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि डेंगू टीम ने संभावित प्रभावित क्षेत्रों में सोर्स रिडक्सन का काम किया जा रहा है।