खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,  मोरा गांव में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। एक तेंदुआ गांव की एक महिला को उसके घर से उठा ले गया। मृतका की पहचान पुष्पा देवी के रूप में हुई है, जो रात 10 बजे अपने घर में सो रही थीं। तभी, तेंदुआ अचानक घर में घुस आया और पुष्पा देवी को खींच कर जंगल की ओर ले गया। शोर सुनकर गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में रेंजर मुकुल शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

गंभीर रूप से घायल पुष्पा देवी को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेंजर मुकुल शर्मा ने बताया, “हमें सूचना मिलते ही टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग ने तेंदुए की तलाश के लिए पिंजरे लगाने और गश्ती दल तैनात करने की बात कही है।

साथ ही गांव के युवा हर्षित जीना और गौरव रमोला ने बताया कि अगर सड़क होती तो महिला की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि सड़क न होने से महिला को अस्पताल लाने में देरी हुई, जिस वजह से महिला की जान नहीं बच पाई। अगर गांव में सड़क बनी होती तो महिला की जिंदगी बच सकती थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad