खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। छुट्टा जानवरों से होने वाले हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। दीपावली की रात रिश्तेदार को खाना देकर लौट रहा नलकूप विभाग का मिस्त्री हादसे का शिकार हो गया। अंधेरे में अचानक उसके स्कूटर के सामने सांड आ गया। जोरदार टक्कर से उसकी मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर और वीआईपी गेट के 200 से अधिक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चश्पा किया बेदखली का नोटिस

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। सुख सागर (34 वर्ष) पुत्र कैलाश सागर नलकूप विभाग में मिस्त्री के पद पर कार्यरत था और विभाग के ही सरकारी क्वाटर में रहता था। सुख सागर के दोस्त चंद्र शेखर पंत ने बताया कि मोटाहल्दू में सुख सागर के रिश्तेदार रहते हैं। दीपावली की रात वह अपने रिश्तेदार को खाना देने गया था।

यह भी पढ़ें -  रामनगर: ढिकुली में बाघ ने महिला को उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला शव

बताया जाता है कि स्कूटर सवार सुख सागर वापसी के दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे मोटाहल्दू में छुट्टा सांड से टकरा गया। सुख सागर ने हेलमेट भी लगाया था, बावजूद इसके सुख सागर के सिर पर गंभीर चोट आई। उसकी छाती में गंभीर चोट लगी थी। आनन-फानन में उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चंद्रशेखर पंत ने बताया कि छुट्टा जानवरों के लिए कई शिकायतें की गईं, लेकिन प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं है।