खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :  मामूली विवाद ने भोटियापड़ाव में बड़ा रूप ले लिया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हो गई। खुली सड़क पर लोगों ने असलहे लहराए और दहशत पैदा कर दी। पुलिस ने इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की है।

भोटियापड़ाव निवासी निर्मलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि ठंडी सडक पर अमन अरोरा व वंश अरोरा की मोबाइल की दुकान है। 15 फरवरी को दोनों का किसी बात को लेकर तुषार साह से झगड़ा हुआ। उसी दिन मामला भी निपटा गया, लेकिन 16 फरवरी को हथियार से लैस अमन अरोरा व उनके साथी घर पहुंच गए और हाथापाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस के फूले हाथ-पांव

पिस्टल निकालकर मुंह पर बट से हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के मकरनंदपुर, गदरपुर निवासी अमन आरोरा का कहना है कि 16 फरवरी को उनके भाई विशाल अरोरा उर्फ वंश का विवाद किसी बात को लेकर डिंपल व उनके बेटे एक्स, गगनदीप, मानू, श्रीतुषार से भोटियापड़ाव चौकी के पीछे वाली सड़क में हुआ।

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में गंगा घाट के पास नॉनवेज खाने पर हंगामा, खोखा स्वामी की पिटाई

15-20 लोगों ने उनके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया। उसके चाचा प्रवीण कुमार के सिर पर नुकीले औजार से हमला किया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों पर जानलेवा हमला, मारपीट, धमकी, गालीगलौज की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

You missed