खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :  मामूली विवाद ने भोटियापड़ाव में बड़ा रूप ले लिया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हो गई। खुली सड़क पर लोगों ने असलहे लहराए और दहशत पैदा कर दी। पुलिस ने इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की है।

भोटियापड़ाव निवासी निर्मलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि ठंडी सडक पर अमन अरोरा व वंश अरोरा की मोबाइल की दुकान है। 15 फरवरी को दोनों का किसी बात को लेकर तुषार साह से झगड़ा हुआ। उसी दिन मामला भी निपटा गया, लेकिन 16 फरवरी को हथियार से लैस अमन अरोरा व उनके साथी घर पहुंच गए और हाथापाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बाथरूम में नहा रही युवती का छुपकर बनाया विडियो, BNS 77 में धरा गया आरोपी

पिस्टल निकालकर मुंह पर बट से हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के मकरनंदपुर, गदरपुर निवासी अमन आरोरा का कहना है कि 16 फरवरी को उनके भाई विशाल अरोरा उर्फ वंश का विवाद किसी बात को लेकर डिंपल व उनके बेटे एक्स, गगनदीप, मानू, श्रीतुषार से भोटियापड़ाव चौकी के पीछे वाली सड़क में हुआ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फिर करवट बदलेगा मौसम, इन दो दिन प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना

15-20 लोगों ने उनके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया। उसके चाचा प्रवीण कुमार के सिर पर नुकीले औजार से हमला किया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों पर जानलेवा हमला, मारपीट, धमकी, गालीगलौज की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।