वनभूलपुरा उपद्रव को लेकर पुलिस बेहद सख्ती से छानबीन और जांच कर रही है। किसी भी पहलू को छोड़े बिना हर तरह से आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है। मामले में अब उपद्रव फैलाने वालों और इसके साजिश करने वालों का एक व्हाट्सएप ग्रुप है ऐसी जानकारी भी सामने आई है।
वहीं पुलिस ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व तकनीकि मदद से आरोपियों के उपद्रव से पहले और उसके दौरान के रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक वनभूलपुरा उपद्रव मामले में एक व्हाट्सएप ग्रुप का नया मोड़ आया है।
जानकारी के मुताबिक चर्चा यह है कि पुलिस की शुरूआती छानबीन और पूछताछ में सामने आया है कि उपद्रव की साजिश रचने से लेकर उसे कैसे अमल में लाना है। साथ ही पत्थर से लेकर पेट्रोल बम तक के इंतजामों की पूरी योजना इसी व्हाट्सएप ग्रुप में बनी थी।
हालांकि यह सिर्फ चर्चा है। इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। वहीं एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी सोशल मीडिया सेल से की जा रही है। साथ ही आरोपियों की सीडीआर आदि की जांच भी की जा रही हैद्ध
हल्द्वानी हिंसा में उपद्रव करने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। मामले की जांच में हम तकनीकि संसाधनों की मदद भी ले रहे हैं। पुलिस की कई टीमें फरार दंगाइयों को पकड़ने के लिए शहर के अलावा अन्य शहरों में भी दबिश दे रही है।
वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहेगा कर्फ्यू
अब सिर्फ वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में ही कफ्र्यू लागू रहेगा। नई व्यवस्था के तहत हल्द्वानी रेलवे स्टेशन क्षेत्र को भी कफ्र्यू से मुक्त कर दिया गया है।
रविवार को क्षेत्र की शांति व्यवस्था में आए सुधार के बाद जिलाधिकारी ने फिर से कफ्र्यू की सीमा में छूट दी। वनभूलपुरा को छोड़कर शेष क्षेत्र में सोमवार से स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने का निर्णय लिया है।