खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड की पत्नी साफिया मलिक को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। काफी दिनों से इसकी तलाश थी और आखिरकार इसे बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना के बाद से ही फरार है। बता दें कि अब्दुल मलिक को भी नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था

यह भी पढ़ें -  देहरादून: राज्य कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, आठ महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी

नभूलपुरा कांड (हल्द्वानी हिंसा) को लेकर जांच लगातार जारी है । बुधवार को हल्द्वानी हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक (Abdul Malik) की पत्नी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड की पत्नी साफिया मलिक को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। काफी दिनों से इसकी तलाश थी और आखिरकार इसे बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि अब्दुल मलिक को भी नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें -  दीपेंद्र सिंह कोश्यारी बने युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री, हल्द्वानी में मिला क्षेत्रीय नेताओं का जोरदार समर्थन

बनभूलपुरा में हुई थी हिंसा

बनभूलपुरा की यह घटना आठ फरवरी की है। प्रशासन व पुलिस टीम सरकारी जमीन (नजूल) में बने मदरसा व नमाज स्थल को हटाने गई थी। स्थानीय लोगों ने टीम पर पथराव व पेट्रोल बम से हमला कर दिया था। इस घटना में 250 से अधिक लोग घायल हुए थे और छह लोगों की मौत हो गई थी। बनभूलपुरा में बीते हुए बवाल में मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को बताया गया था।