खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा इलाके में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 6 हो गया है। सिर में गोली लगने से घायल हुए 50 वर्षीय व्यक्ति सुशीला तिवारी ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसके बाद हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 पहुंच गया।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इसरार बनभूलपुरा इलाके का ही रहने वाला था। हिंसा के दौरान उसके सिर में गोली लगी थी और तब से उसकी हालत गंभीर थी।

उधर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने मंगलवार को लोगों से अनुरोध किया कि वे हलद्वानी हिंसा को सांप्रदायिक रंग न दें और निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई न करें। राज्य पुलिस प्रमुख ने लोगों से सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों से भी दूर रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे (हल्द्वानी हिंसा को) सांप्रदायिक रंग न दें। चूंकि पुलिस और प्रशासन की टीमों पर हमला किया गया था, हमने इसे गंभीरता से लिया है। हमने तीन एफआईआर दर्ज की हैं। हम इन मामलों की उचित और उचित आधार पर जांच कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

उन्होंने कहा, वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। और मैंने लोगों को यह भी आश्वासन दिया है कि हम किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और उन्हें फंसा नहीं रहे हैं। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। मैं लोगों से यह भी अनुरोध करता हूं कि वे फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास न करें।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उनका यह बयान मुस्लिम धार्मिक नेताओं द्वारा जिला प्रशासन से हिंसा की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहने के एक दिन बाद आया है। धार्मिक नेताओं ने कहा था कि इस तरह की घटना हलद्वानी में कभी नहीं हुई और इसके पीछे षड्यंत्रकारी और बाहरी तत्व हो सकते हैं। बनभूलपुरा हिंसा को लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह से मिला और उनसे मामले की निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया था। तब धामी ने कांग्रेस प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया था कि वे मामले को लेकर गंभीर हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार

मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश में जुटी पुलिस

इस बीच, नैनीताल पुलिस हल्द्वानी हिंसा के संदिग्ध मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि वो पुलिसे से छिपने के लिए हल्दवानी से निकलकर पश्चिम यूपी से दिल्ली तक की दौड़ लगा चुका है। पुलिस के अनुसार, मलिक ने बुलडोजर ऐक्शन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था जो बाद में हिसां में बदल गया।

अब तक 30 लोग गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के पास से कथित तौर पर पुलिस से चुराए गए गोला-बारूद के अलावा सात देशी पिस्तौल और 54 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं।

You missed