खबर शेयर करें -

दो साल के बेटे और पति को साथ लेकर हल्द्वानी की गौला नदी में नहाने गई महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने डेढ़ घंटे बाद शव नदी से बाहर निकाला। फिरोजाबाद के कोटला रोड टापा चौराहा श्रीफल कालोनी निवासी 24 वर्षीय शिवानी पत्नी राजकुमार बीते सोमवार को पति व बेटे के साथ काठगोदाम रिश्तेदारी में आई थी।

यह भी पढ़ें -  🔥 Goa Nightclub Fire Tragedy: गोवा के नाइट क्लब में भयानक अग्निकांड — उत्तराखंड के 9 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 सगी बहनें भी शामिल 😢💔

दो साल के बेटे और पति को साथ लेकर हल्द्वानी की गौला नदी में नहाने गई महिला पानी के तेज बहाव में बह गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने डेढ़ घंटे बाद शव नदी से बाहर निकाला।  फिरोजाबाद के कोटला रोड, टापा चौराहा श्रीफल कालोनी निवासी 24 वर्षीय शिवानी पत्नी राजकुमार बीते सोमवार को पति व बेटे के साथ काठगोदाम रिश्तेदारी में आई थी। परिवार घूमने नैनीताल भी गया था।

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 🚨 प्राथमिक स्कूल के पास लगी अचानक आग, दमकल की सक्रियता से बड़ा हादसा टला!

मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे महिला अपने बच्चे, पति व रिश्तेदारों के साथ काठगोदाम रेलवे लाइन ठोकर के पास नदी किनारे गई। इस बीच महिला व उसकी रिश्तेदार अनमोल नहाने के लिए नदी में चले गए। शिवानी पानी के तेज बहाव में बह गई।  सूचना पर दमुवाढूंगा चौकी इंचार्ज महेंद्र राज व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। डेढ़ घंटे रेस्क्यू अभियान के बाद शाम सात बजे शीशमहल के पास गौला से महिला का शव बरामद हुआ।