खबर शेयर करें -

राई केंद्रीय वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है. एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में बेशकीमती सागौन की लकड़ी बरामद की है. वन विभाग के इस कार्रवाई के दौरान हालांकि लकड़ी तस्कर भागने में कामयाब रहा.

तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज के अंतर्गत शुक्रवार को सुबह तड़के लालकुआं टांडा कंडी रोड पर गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली. लकड़ी तस्करी की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की तो रात्रि करीब 2:30 बजे जंगल के अंदर एक पिकअप आता दिखाई दिया. इस दौरान वन विभाग के टीम ने जब पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की तो वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया.

यह भी पढ़ें -  UKSSSC परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने जताया मुख्यमंत्री धामी का आभार, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का मिला भरोसा
सागौन की लकड़ी बरामद:
तलाशी लेने पर वाहन में बेशकीमती सागौन के 11 लट्ठे बरामद हुए. गश्ती टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर टांडा रेंज ऑफिस में सुरक्षित खड़ा कर दिया. वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह लकड़ी जंगल में कहां से पेड़ काट कर लाई जा रही थी, वन विभाग की टीम इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है.

लकड़ी तस्कर पिकअप छोड़कर फरार:

यह भी पढ़ें -  💔 प्रेमिका की सगाई की फोटो देख तड़प उठा दिल! प्रेमी ने फंदे से लटककर खत्म की जिंदगी — दोस्तों की आंखों के सामने खुला खौफनाक मंजर

वन क्षेत्राधिकार टांडा रेंज रूप नारायण गौतम ने बताया कि लकड़ी को जब्त करते हुए वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही तस्कर की घर पकड़ के लिए टीम गठित की गई है. कार्रवाई के दौरान वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम, वन दरोगा विशन राम, वन दरोगा पान सिंह मेहता, वन बीट अधिकारी राहुल कुमार, अंकित कुमार, किशन सनवाल और वाहन चालक मौजूद थे.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं में औषधि विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक मेडिकल स्टोर बंद, छह को नोटिस
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad