मंदिर से चोरी हुई हनुमानजी की गदा, अगले दिन रखी मिली मंदिर में वजह, जानकर रह जाएंगे हैरान
नागपुर:- के कन्हान में पुलिस ने हनुमानजी के मंदिर से चांदी की गदा चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि हनुमानजी को भांपकर आरोपियों ने गदा वापस मंदिर में रख दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दिल दहला देने वाली यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी संदीप लक्षन को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला तब सामने आया जब 8 अक्टूबर को मंदिर के पुजारी ने कन्हान स्थित हनुमान मंदिर से चांदी की गदा चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.
पुरोहित की इस शिकायत के आधार पर कन्हान पुलिस ने जांच शुरू की. जब जांच की गई तो सबसे पहले सीसीटीवी देखे गए। सीसीटीवी में एक शख्स पुलिस से चांदी की गदा चुराता नजर आया। पुलिस तब हैरान रह गई जब अगले ही दिन 9 अक्टूबर को आरोपी मंदिर लौटा और गदा वहीं रख दी जहां से चोरी हुई थी।
सीसीटीवी के आधार पर जब पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो पता चला कि गदा चोर कोई और नहीं बल्कि संदीप लक्षन नाम का शख्स था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। संदीप लक्ताने द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी से पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। आरोपी संदीप ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसे मंदिर से गदा चुराने के बाद पता चला और फिर उसने गदा मंदिर को लौटा दी।