खबर शेयर करें -

आम्बापुरा थाना क्षेत्र का एक गांव कुंडला खुर्द सोमवार दिन में चर्चा का केंद्र बन गया, जब ग्रामीणों को मासूम बेटे की हत्या कर मां के आत्महत्या करने की दिल दहलाने वाली खबर मिली।

आम्बापुरा थानाधिकारी कालूराम ने बताया कि 24 वर्षीय महिला शकुंतला ने पहले अपने चार साल के मासूम बेटे पीयूष के गले में साड़ी का फंदा लगाकर लटका दिया। थनाधिकारी के मुताबिक बालक की हत्या करने के बाद शकुंतला ने खुद भी साड़ी से फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

दिन में करीब 12 बजे पड़ोसी शकुंतला के घर गया तो मां बेटे को फंदे पर लटके देख चीखने, चिल्लाने लगा। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही बालक पीयूष का शव फंदे से उतार लिया। शकुंतला का शव पुलिस की मौजूदगी में उतारा गया।

प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को घर परिवार में झगड़े जैसी जानकारी नहीं मिली। मृतका का पति नारायण लाल हैदराबाद में मजदूरी करता है। वारदात के समय भी वह हैदराबाद ही था। वारदात के समय मृतका की सास मनरेगा के काम पर गई थी। ससुर खेत पर था। पुलिस ने मां बेटे के शव मोर्चरी में रखवाए हैं। मृतका शकुंतला का पिता महाराष्ट्र में मजदूरी करता है। मृतका के मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि उसने अपने फोन से आखिर कॉल अपने पिता को की थी। पिता और पति के आने पर बालक पियूष और मां शकुंतला की शवों के पोस्टमार्टम होंगे।