देर रात घरों के उपकरण करने लगे तेजी से आवाज लोगों में दहशत का माहौल लोगों का हुआ काफी नुकसान
मोटाहल्दू। देर रात विद्युत लाइन में हाई वोल्टेज करंट प्रभावित होने से ग्रामीणों के कूलर, पंखे, गीजर, ऐसी सहित तमाम विद्युत उपकरण फूक गए हैं, जिससे हजारों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मोटाहल्दू स्थित धोलाखेड़ा विद्युत सब स्टेशन से हल्द्वानी फिटर के तमाम एरिया में इस तरह का फाल्ट देखने को मिला है, देर रात 11:00 के आसपास लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी आवाज़ आने लगी जिससे सब घबराकर घरों से बाहर निकल गए इसके बाद कई लोगों के गीजर, इनवर्टर और पंखे फूक गए हैं और इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई है देर रात से ही हल्द्वानी फिल्टर में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि बड़ी लाइन में टू फेसिंग होने की वजह से सभी के विद्युत उपकरण फूके हुए हैं विद्युत विभाग इसकी जांच में लगा हुआ है।