खबर शेयर करें -

 

भारी बारिश का अलर्ट: 21 जुलाई को नैनीताल जनपद के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद 🌧️⚠️

नैनीताल, 20 जुलाई 2025:
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 जुलाई 2025 (सोमवार) को नैनीताल जनपद में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है जिसके तहत तेज बारिश, बिजली गिरने, भूस्खलन और नदियों-नालों के जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन ने सभी कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय (सरकारी, गैर-सरकारी व निजी) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

प्रशासन की अपील:

  • बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न भेजें।
  • नदी-नालों, गधेरों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें।
  • आपात स्थिति में तुरंत आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

प्रभावित सेवाएं 📌

  • सभी सरकारी एवं निजी स्कूल बंद
  • समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश
  • प्रशासन अलर्ट मोड में, आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क

जिला प्रशासन का बयान 🗣️

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभाग आवश्यक सतर्कता बरतें और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

आपदा नियंत्रण कक्ष संपर्क:
📞 05942-231178 / 231179 / 231181
✉️ ईमेल: deocanainital@gmail.com

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor