खबर शेयर करें -

हल्‍द्वानी

बनभूलपुरा में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों की हाइ लेवल मीटिंग की गई। मीटिंग में कमिश्नर, पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। बताया गया कि रेलवे प्रशासन 28 दिसंबर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस से जारी करेगा।

अतिक्रमण हटाने के लिए विस्तृत प्लान तैयार

28 दिसंबर से ही दोबारा पिलर बंदी शुरू होगी। अतिक्रमण हटाने के लिए विस्तृत प्लान तैयार किया गया। बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की 78 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी है। बनभूलपुरा के 4365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ड्रोन और वीडियो कैमरों से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जायेगी।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट का वकील बना साधु, आश्रम को हथियाने की रची साजिश, साध्वी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

रेलवे भूमि अधिग्रहण मामले में सोमवार को पुलिस, प्रशासन और रेलवे के उच्चाधिकारियों की अहम बैठक सर्किट हाउस में होगी। इसमें बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर कई अहम बिंदुओं पर बातचीत के साथ-साथ अग्रिम कार्रवाई कब और कैसे शुरू की जाएगी इस पर भी निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  NDRF की टीम द्वारा CPP प्रांगण में औद्योगिक एवं रासायनिक आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव कार्य के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित

बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद से ही प्रशासन व पुलिस की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। 40,000 से भी ज्यादा की आबादी को हटाना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है। कोर्ट ने जल्द ही कार्रवाई करके रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे।

इसके संबंध में पुलिस, प्रशासन व अन्य विभागों के अन्य अधिकारियों की अहम बैठक होनी थी जिसमें आगे की रणनीति तय करनी थी। लेकिन डीएम, डीआईजी व एसएसपी के जिले में न होने की वजह से इस बैठक को टाल दिया गया था। अब यह बैठक 26 दिसंबर 2022 को होगी।
इस बैठक में पुलिस व प्रशासन की तैयारियों से लेकर रेलवे से जुड़े कई बिंदुओं पर उच्चाधिकारियों की बातचीत होनी है। बैठक में कब से अभियान शुरू होगा और किस तरह से हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा इसका फैसला भी लिया जा सकता है। सोमवार सुबह सर्किट हाउस में होने वाली बैठक में पुलिस, प्रशासन, रेलवे, पेयजल, नगर निगम, अग्निशमन, परिवहन समेत अन्य विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे।