खबर शेयर करें -

नया साल यानी कि साल 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी के मन में ये जानने की जिज्ञासा है कि अगला साल उनके लिए लकी रहेगा या नहीं. या आने वाला साल उनके लिए क्‍या लेकर आएगा. वार्षिक राशिफल के अनुसार साल 2023 कुछ राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है. साल 2023 में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति ऐसी रहने वाली है, जो इन 5 राशि वालों को पद-पैसा-प्रतिष्‍ठा सब कुछ देगी. आइए जानते हैं साल 2023 की लकी राशियां कौनसी हैं.

यह भी पढ़ें -  14 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वाले खर्च-लेनदेन पर ध्यान दें, जानें अन्य राशियों का हाल

मिथुन राशि: साल 2023 मिथुन राशि वालों के लिए खासा भाग्‍यशाली साबित हो सकता है. जनवरी महीने के बाद आपका अच्‍छा समय शुरू होगा और आपको मिलने वाले नए मौके तगड़ा लाभ दिलाएंगे. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. ऊंचा पद मिल सकता है. सम्‍मान बढ़ेगा. किसी का दिल न दुखाने वाला काम न करें.

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए साल 2023 अच्‍छा साल साबित हो सकता है. अब तक रुके हुए काम तेजी से चल पड़ेंगे. इतनी तेजी से जीवन में सुखद बदलाव होंगे कि आप खुद आश्‍चर्य में पड़ सकते हैं. खूब पैसा कमाएंगे. आर्थिक स्थिति में आई मजबूती बड़ी राहत देगी. अपनों का ख्‍याल रखें.

यह भी पढ़ें -  14 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वाले खर्च-लेनदेन पर ध्यान दें, जानें अन्य राशियों का हाल

वृश्चिक राशि: साल 2023 आपकी आय बढ़ाएगा लेकिन खर्चे भी बढ़े हुए रहेंगे. इस कारण आपको बजट पर ध्‍सान देना होगा. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. सुखद यात्राएं होंगी. परिवार में खुशहाली रहेगी. कुल मिलाकर साल 2023 सुख-समृद्धि और सुकून देगा.

यह भी पढ़ें -  14 जनवरी 2025, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): कुंभ राशि वाले खर्च-लेनदेन पर ध्यान दें, जानें अन्य राशियों का हाल

कुंभ राशि: गुरु गोचर कुंभ राशि वालों को किस्‍मत का साथ दिलाएगा. कामों में सफलता मिलेगी. आय बढ़ेगी. आप अपना पैसा अच्‍छी तरह मैनेज कर पाएंगे. निवेश के लिए यह साल बहुत अच्‍छा है. शेयर मार्केट से लाभ होगा.