खबर शेयर करें -

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है. भारत और श्रीलंका आखिरी बार एशिया कप 2022 में आमने-सामने हुए थे, जिसमें ‘मेन इन ब्लू’ को हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक ब्रिगेड का लक्ष्य इस पहले टी20 मैच को जीतकर साल 2023 का विजयी आगाज करने पर होगा.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (03 जनवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं. वहीं श्रीलंकाई टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से आयोजित होगा.

गिल को मिल सकता है चांस

पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन  के साथ शुभमन गिल को ओपनिंग करने का चांस मिल सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ भी स्क्वॉड में हैं, लेकिन उन्हें शायद ही प्लेइंग 11 में जगह मिले. इसके बाद नंबर-तीन पर संजू सैमसन को राहुल त्रिपाठी पर तवज्जो मिल सकती है. वहीं उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आना पड़ सकता है. इसके बाद दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या बैटिंग करने आ सकते हैं.

ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर में से किसे मौका मिलता है. दोनों ही खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग के जरिए शानदार योगदान देने में सक्षम हैं. हालांकि वॉशिंगटन सुंदर का पलड़ा भारी दिखता है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन बॉलिंग की थी. सुंदर को पावरप्ले में भी बॉलिंग करने का काफी अनुभव है जो उन्हें खास बनाता है.

इन तीन फास्ट बॉलर्स को मिलेगा चांस!

विशेषज्ञ स्पिनर की बात करें तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से एक को ही मौका मिलेगा. वैसे ज्यादा अनुभव होने के चलते चहल का पहले टी20 में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. हर्षल पटेल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह पहले टी20 मैच में भाग लेने वाले तीन फास्ट बॉलर हो सकते हैं.

श्रीलंकाई टीम की बात करें तो असिता फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. दोनों ही प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंकाई टीम का पार्ट थे. हालांकि वेंडरसे जरूर एकदिवसीय टीम में हैं, जो 10 जनवरी से शुरू होनी है. वहीं दुष्मंता चमीरा विश्व कप के दौरान लगी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं और टीम से बाहर हैं. श्रीलंकाई टीम पहले मैच में अपना बेस्ट इलेवन खिलाना चाहेगी.

भारत लेना चाहेगा हार का बदला

भारत और श्रीलंका आखिरी बार एशिया कप 2022 में आमने सामने हुए थे. तब सुपर-12 राउंड के दौरान श्रीलंका भारत को 6 विकेट से हरा कर बड़ा झटका दिया. उस हार के चलते भारतीय टीम प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रही थी. बाद में श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीत लिया था. हालांकि श्रीलंका का टी20 विश्व कप में वैसा प्रदर्शन नहीं रहा और वह सेमीफाइन में भी जगह नहीं हासिल कर पाई.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन.

 

You missed