खबर शेयर करें -

लालकुआं – उपभोक्ता संख्या वही गैस की खपत वही तो फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि गैस की किल्लत बाजार में उत्पन्न हो गई, उपभोक्ताओं को अपना कारोबार छोड़ रसोई गैस के पीछे भागना पड़ रहा है लेकिन फिर भी रसोई गैस नहीं मिल रही गए इसके पीछे है किसका हाथ ? आखिर कहां जा रहें हैं रसोई गैस के सिलेंडर?

यह भी पढ़ें -  महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने दुग्ध उत्पादकों की मेहनत को सराहा, संघ ने बांटे ₹1.30 करोड़ के लाभांश

बिन्दुखत्ता, लालकुआं में रसोई गैस की किल्लत दोबारा शुरू हो गई है, बीते दो हफ्तों से नहीं मिली है लोगों को रसोई गैस,

ज्ञात हो की पिछले महीने से बिन्दुखत्ता, कार रोड समेत संपूर्ण बिन्दुखत्ता में अचानक से गैस की किल्लत उत्पन्न हो गई है। एजेंसी द्वारा रसोई गैस की सप्लाई नहीं होने के कारण

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सीसीटीवी और मुखबिर से गिरफ्त में आया दुष्कर्म आरोपी तौकीर अंसारी

लोगों को पूरा दिन लाइन में खड़े रहने पर भी गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जहां एक और रसोई गैस की किल्लत से लोग एवम व्यापारी परेशान हैं वही दूसरी ओर रसोई गैस की कालाबाजारी का धंधा जोरों शोरों पर है। लोगों को गैस नहीं मिलने पर लोगों को मजबूरन रसोई गैस कालाबाजारी करने वाले लोगों से खरीदनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : यहां डंपर और बाइक की भिड़ंत, दो गंभीर रूप से घायल, वीडियो

यदा कदा एजेंसी की तरफ से रसोई गैस की गाड़ी आती हैं तो उस पर भी लोग टूट पड़ते हैं जिस कारण जरूरतमंद व्यक्ति को रसोई गैस नहीं मिल पा रही है, रसोई गैस की इस कमी के ऊपर अभी तक एजेंसी से कोई भी जवाब नहीं आया है,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad