खबर शेयर करें -

कई लोगों की आदत होती है कि वह हर वक्त अपनी उंगलियों को चटकते रहते हैं. आपको बता दें कि यह बुरी आदत किसी दिन आपका बड़ा नुकसान करा सकती है. अगर आप भी इस बुरी आदत से जूझ रहे हैं तो तुरंत इससे दूरी बना लें. वरना यह जोड़ों में दर्द की समस्या पैदा कर सकती है. आपकी यह आदत उंगलियों के शेप को भी बिगाड़ सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट् बताते हैं कि इसकी वजह से उंगलियों की मूवमेंट पर असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 “11 दिसंबर 2025 का मेगा राशिफल: 4 राशियों को आज मिलेगा करोड़ों का योग, 2 को मिलेगी लाइफ-चेंजिंग खुशखबरी!”

लिगामेंट पर पड़ता है असर

एक रिसर्च में पाया गया है कि हड्डियां चटकाने से जॉइंट पेन की दिक्कत बढ़ती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि दो हड्डियों के जोड़ों के बीच एक खास तरह का लिक्विड भरा होता है जो शरीर के हड्डियों के मूवमेंट के लिए जरूरी होता है. इसे लिगामेंट साइनोवायल फ्लूइड के नाम से भी जाना जाता है. यह मूवमेंट के दौरान ग्रीसिंग का काम करता है पर जब कोई शख्स बार-बार उंगलियां चटकाता है तो जोड़ों के बीच उस लिक्विड पर असर पड़ता है. इसके साथ ही वह लिक्विड कम होने लगता है और बाद में जोड़ों में दर्द की दिक्कत शुरू हो जाती है. आगे चलकर यह समस्या गठिया की वजह भी बनती है.

यह भी पढ़ें -  🚨 🔥 “11 दिसंबर 2025 का मेगा राशिफल: 4 राशियों को आज मिलेगा करोड़ों का योग, 2 को मिलेगी लाइफ-चेंजिंग खुशखबरी!”

इस तरह छुड़ाएं यह बुरी आदत

1. इस समस्या से छुटकारा पाना बेहद आसान है. कोशिश करें कि आपकी उंगलिया ज्यादातर बिजी रहें. अपनी इच्छाशक्ति को बढ़ाएं और इस आदत से दूर रहने की कोशिश करें. अगर हफ्तेभर आपने खुद को रोक लिया तो इस आदत से छुटकारा पाना आसान हो जाएगा वरना आगे चलकर यह भयानक दर्द का कारण बनेगा.