खबर शेयर करें -

चीन में हर रोज कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है. महामारी बढ़ने के साथ ही वहां पर उद्योग धंधे भी लगभग बंद हो गए हैं. इससे चीन के राष्ट्रपति परेशान चल रहे हैं. 

चीन में कोरोना के मचे कहर ने लगातार तीसरी बार देश के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग की नींद उड़ा दी है. शनिवार को नए साल के संबोधन में जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा, ‘चीन नई कोविड लहर में कड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है. यह एक आसान यात्रा नहीं रही है. देश को अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि चीन के असाधारण प्रयासों ने अभूतपूर्व चुनौतियों पर काबू पाने में मदद की है.’

‘देश में बनी हुई हैं कठिन चुनौतियां’

चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘देशभर में कोविड महामारी (China Coronavirus Updates) की लहर नए चरण में प्रवेश कर गई है और इसका मुकाबला करने के लिए कठिन चुनौतियां बनी हुई हैं. कोविड-19 की दस्तक के बाद से हमने लोगों के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी. विज्ञान-आधारित और लक्षित दृष्टिकोण का पालन करते हुए हमने लोगों के जीवन और स्वास्थ्य की अधिकतम संभव सीमा तक रक्षा करने के लिए कोविड के खिलाफ कदम उठाए.’

‘हमारे वॉलंटियर कर रहे बेहतर काम’

अपने देश के कोरोना (China Coronavirus Updates) वॉलंटियर्स की प्रशंसा करते हुए जिनपिंग (Xi Jinping) ने कहा, ‘चिकित्सा पेशेवर और सामुदायिक कार्यकर्ता कोविड के खिलाफ बहादुरी से अपने दायित्वों का पूरा कर रहे हैं. उनके असाधारण प्रयासों से हम अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर चुके हैं, लेकिन यह आसान यात्रा नहीं रही है. सभी बड़ी मजबूती से डटे हुए हैं. आशा की किरण हमारे सामने है. आइए इसे पार करने के लिए एक अतिरिक्त प्रयास करें.’

अब तक 2 लाख से ज्यादा मौतें

सूत्रों के मुताबिक चीन में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग मर चुके हैं और यह आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौतों की बढ़ती संख्या देखकर चीन ने अब मृतकों और संक्रमितों (China Coronavirus Updates) के आंकड़े देने बंद कर दिए हैं, जिससे दुनिया तक उसकी असलियत न पहुंच सके. दुनिया को कोरोना महामारी बांटने वाले चीन में मची इस तबाही से वहां के उद्योग और काम-धंधे पूरी तरह ठप हो गए हैं, जिससे उसकी अर्थव्यवस्ता चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है. इन सब परिस्थितियों ने शी जिनपिंग को हताश कर रखा है और उन्हें इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है.