साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है. कुछ दिनों बाद नये साल यानी कि 2023 की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही दोबारा से व्रत और त्योहारों का दौर भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार किस तारीख को पड़ रहे हैं, जिससे कि आप अपना शेड्यूल तैयार कर सकें.
व्रत और त्योहारों की लिस्ट
14 जनवरी- लोहड़ी और मकर संक्रांति
21 जनवरी- मौनी अमावस्या
26 जनवरी- वसंत पंचमी
18 फरवरी- महाशिवरात्रि
7 मार्च- होली
22 मार्च- चैत्र नवरात्रि शुरू
29 मार्च- दुर्गा अष्टमी
30 मार्च- रामनवमी
4 अप्रैल- महावीर जयंती
6 अप्रैल- हनुमान जयंती
14 अप्रैल- बैसाखी
5 मई- बुध पूर्णिमा
19 मई- वट सावित्री व्रत
3 जुलाई- गुरु पूर्णिमा
30 अगस्त- रक्षाबंधन
6 सितंबर- जन्माष्टमी
29 सितंबर- पितृपक्ष प्रारंभ
19 सितंबर- गणेश चतुर्थी
12 नवंबर- रविवार दिवाली, नरक चतुर्दशी
14 नवंबर- गोवर्धन पूजा
19 नवंबर- छठ पूजा