खबर शेयर करें -

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 दिन का खेल खेला जा चुका है, जिसके बाद टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज करने से सिर्फ 4 विकेट दूर है और बांग्लादेश को 241 रन की जरूरत है. इस मैच के तीसरे दिन अंपायर के एक फैसले पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में दिखाई दिए.

विराट कोहली इस वजह से हुए आगबबूला

इस मैच के चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के किए 100 रन ज्यादा रन की साझेदारी की. बांग्लादेश का पहला विकेट 124 रनों के स्कोर पर गिरा था और दूसरा 131 के स्कोर पर . ऐसे में भारतीय टीम को मैच में बने रहने के लिए और विकेट की जरूरत थी. कुलदीप यादव ने इसके बाद धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास को अपने जाल में फंसा लिया था. लेकिन अंपायर के फैसले की वजह से वह नॉट आउट रहे, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

DRS में नहीं मिला टीम इंडिया को साथ

दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 65वें ओवर में कुलदीप यादव ने लिटन दास को स्टंप्स के सामने एलबीडब्ल्यू फंसा दिया था, लेकिन फील्ड अंपायर ने भारतीय टीम की अपील को नकार दिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया. रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी, लेकिन इंपैक्ट अंपायर्स कॉल होने की वजह से फैसला बदला नहीं जा सका. इस घटना के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और कुलदीप यादव काफी गुस्से में दिखाई दिए. कोहली अंपायर से कुछ बातचीत करते नजर आए और वह काफी नाखुश दिखे.

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी 

चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट गया. ऐसे में खेल के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. उन्हें 241 रनों के अंदर-अंदर बांग्लादेश के चार खिलाड़ियों को आउट करना होगा.