भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ 50 साल के हो गए हैं. आज (11 जनवरी) के दिन 1973 में इंदौर में जन्मे द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते है. भारतीय टीम के मौजूदा कोच द्रविड़ को कुछ मौकों पर भयंकर गुस्सा आ चुका है. एक बार पाकिस्तान दौरे पर भी गुस्सा आया था…
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का आज (11 जनवरी) बर्थडे है. द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ 50 साल के हो गए हैं. खेल जगत के दिग्गजों के अलावा फैन्स ने भी अलग-अलग अंदाज में बधाइयां दी हैं. 1973 में इंदौर में जन्मे द्रविड़ का अपना अलग ही स्टाइल रहा है और वह अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते है.
मगर क्या फैन्स इस बात को जानते हैं कि द्रविड़ को गुस्सा भी आता है? बता दें कि ‘दीवार’ और ‘मिस्टर भरोसेमंद’ के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को एक बार पाकिस्तान दौरे पर भयंकर गुस्सा आया था. यह गुस्सा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया था, तब द्रविड़ ने एक रिपोर्टर को बाहर निकालने तक की बात कह दी थी.
मैच फिक्सिंग के नाम पर गुस्सा गए थे द्रविड़
यह वाकया 2004 में भारतीय टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर हुआ था. तब टेस्ट सीरीज में द्रविड़ का बल्ला जमकर चला था और उन्होंने 3 मैचों की 4 पारियों में 309 रन बनाए थे. उसी पाकिस्तान दौरे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने मैच फिक्सिंग को लेकर सवाल कर लिया था.
इस पर टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को भयंकर गुस्सा आया था. तब द्रविड़ ने सरेआम कहा था, ‘इस शख्स (रिपोर्टर) को कोई बाहर निकालो. ये बकवास है और इस तरह की बातें खेल के लिए खराब हैं.’
दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ आया गुस्सा
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार ही द्रविड़ को गुस्सा आया हो. इसके बाद 2006 में भी एक बार राहुल द्रविड़ को भयंकर गुस्सा आया था. यह वाकया इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान का है. उस सीरीज में द्रविड़ ही टीम की कप्तानी कर रहे थे. इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम को हार मिली थी.
इस हार से गुस्साए द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में कुर्सी उठाकर फेंकी थी. दरअसल, उस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में कामयाब रही थी. ऐसे में द्रविड़ हार को सहन नहीं कर सके थे और गुस्सा हो गए.
राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर
164 टेस्ट मैच – 13288 रन – 36 शतक – 63 फिफ्टी
344 वनडे मैच – 10889 रन – 12 शतक – 83 फिफ्टी
1 टी20 इंडरनेशनल मैच – 31 रन
द्रविड़ ने गांगुली के साथ ही किया था डेब्यू
राहुल द्रविड़ और एक और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दोनों ने ही 1996 में लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. गांगुली ने पहली टेस्ट पारी में शतक बनाया, वहीं द्रविड़ महज पांच रनों से शतक बनाने से चूक गए. मगर 2002 में, द्रविड़ ने लगातार चार टेस्ट शतक बनाए, जिसमें हेडिंग्ले में कठिन परिस्थितियों में बनाए गए 148 रन भी शामिल थे.
टीम इंडिया की ओर से महज दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के अलावा द्रविड़ ने टेस्ट 13,288 रन बनाए हैं, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में द्रविड़ ने 10,889 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 12 शतक शामिल हैं.