खबर शेयर करें -

सर्दियां आते ही लोग च्यवनप्राश का सेवन करने लगते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोगों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किन लोगों को च्यवनप्राश का सेवन नहीं करना चाहिए?

सर्दियां आते ही लोग च्यवनप्राश का सेवन करने लगते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि च्यवनप्राश को औषधि मानी जाती है. ऐसा इसिलए क्योंकि च्यवनप्राश खाने से इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है. बता दें च्यवनप्राश को शहद,नागकेसर,सफेद मूसली, तेजपत्ता,जैसी कई जड़ी बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है.जिसकी वजह से यह आपको सर्दियों के मौसम में अंदर से गर्म रखता है और आप बीमार नहीं पड़ते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ लोगों को इसका सेवन करने से बचना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किन लोगों को च्यवनप्राश का सेवन नहीं करना चाहिए?

इन लोगों को नहीं करना चाहिए च्यवनप्राश का सेवन-
डायबिटीज (Diabetes
) के मरीज-
डायबिटीज के मरीजों को च्यवनप्राश का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि च्यवनप्राश के स्वाद को बैलेंस करने के लिए इसमें मीठे का इस्तेमाल होता है. ऐसे में च्यवनप्राश में मौजूद शुगर बॉडी का ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकता है.ऐसे में अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और च्यवनप्राश का सेवन करेत हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसा करने से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है.
किडनी (kidney) के मरीजों को-
च्यवनप्राश की तासीर गर्म होती है इसलिए इसको पचाना मुश्किल होती है. अगर आप किडनी से संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं तो आप च्यवनप्राश का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
पेट संबंधी परेशानियों के लिए-
च्यवनप्राश का सेवन उन लोगों को  नहीं करना चाहिए जिन्हें पेट से जुड़ी दिक्कत होती है.ऐसा इसलिए क्योंकि च्यवनप्राश को पचाने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है. इसलिए इसका सेवन करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें -  7 नवंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): गुरुवार के दिन तुला वाले अनजान लोगों से बनाएं दूरी, जानें अन्य राशियों का हाल

हाई बीपी के मरीज-
अगर आप हाई बीपी के मरीज हैं तो आपको च्यवनप्राश का सेवन करने से बचना चाहिए, ऐसा इसिलए क्योंकि च्यवनप्राश की तासीर गर्म होती है जिसकी वजह से यह समस्या बढ़ सकती है.