खबर शेयर करें -

पाकिस्तान में हालात कितने नाजुक हो चुके हैं, इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इन दिनों तालिबान भी पाकिस्तान को आंखें दिखाने से पीछे नहीं हट रहा है. यहां तक की तालिबान के जनरल कमांडर मोमीन खान ने एक वीडियो शेयर करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी तक दे डाली.

विदेशी कर्ज के तले दबे पाकिस्तान के इतने बुरे दिन आ चुके हैं कि तालिबान भी अब उसे नसीहत देने लगा है. आपको बता दें कि पाकिस्तान पहले से आर्थिक तंगी और महंगाई से जूझ रहा है. पड़ोसी मुल्क का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम होते जा रहा है. पाक की मुश्किलों का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने के लिए वह अपनी विदेशी संपत्तियों को बेचने को तैयार हो चुका है. कर्ज के तले दबे पाकिस्तान पर तालिबान भी अब चुटकी लेने लगा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर तालिबानी जनरल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसने पाक सरकार और वहां के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर करारा तंज किया है.

क्या है पूरा मामला?

साउथ एशिया मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट के ट्विटर अकाउंट ने तालिबान के जनरल कमांडर मोमीन खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मोमीन खान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान की बदहाली पर चुटकी ली है. मोमिन खान ने कहा कि सबसे पहले आप अपने मुल्क को संभालो, अपने मुल्क की मुश्किलों को हल करो, आईएमएफ के कर्ज से बाहर निकलो. तुम हमारी क्या मदद कर सकते हो!  मोमिन खान ने आज कहा कि पाक सरकार पाकिस्तान की जनता की खाल उतार रही है. पाक सरकार पर आरोप लगाते हुए खान ने कहा कि तुम पाकिस्तान की जनता का पैसा लूट कर लंदन और यूरोप में महल बनवा रहे हो. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को आगाह करते हुए मोमिन खान ने दोबारा दोहराया कि अफगानिस्तान की वकालत करना छोड़ो पहले अपने मुल्क की मुश्किलों पर ध्यान दो.

कुछ इस तरह किया तंज

तालिबान के एक सदस्य यासिर अहमद ने पकिस्तान को भारत से मिली सन् 1971 की करारी हार की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला किया तो उसका हश्र कुछ ऐसा ही होगा. आपको बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों बदतर हालत में गुजर रहा है. पाकिस्तान सरकार ने यह बात खुद कुबूल किया कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पाक के रक्षा मंत्री ने भी कहा है कि पाकिस्तान इन दिनों बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है. खाने-पीने के दामों में बेतहाशा इजाफा देखने को मिल रहा है. बिजली और रसोई गैस जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए पाकिस्तान की जनता परेशान है.

You missed