खबर शेयर करें -

टीम इंडिया ने ग्रुप-डी के आखिरी मुकाबले में ने वेल्स को 4-2 से मात दी. इस जीत के बावजूद भारतीय टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच पाई. अब भारतीय टीम क्रॉसओवर मुकाबले में 22 जनवरी को कलिंगा स्टेडियम में ही न्यूजीलैंड का सामना करेगी. उस मुकाबले की विजेता टीम को क्वार्टरफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा.

इंग्लैंड के मुकाबला ड्रॉ पर छूटने के बाद अब भारतीय टीम हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है. गुरुवार (19 जनवरी) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए ग्रुप-डी के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने वेल्स को 4-2 से मात दी. भारतीय टीम की जीत में आकाशदीप सिंह का अहम रोल रहा, जिन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल दागे. इसके अलावा शमशेर सिंह और कप्तान हरमप्रीत सिंह ने एक गोल दागा.

वेल्स की ओर जैकब ड्रेपर और फर्लांग गैरेथ ने गोल दागे. इस जीत के बावजूद भारतीय टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई. अब भारतीय टीम क्रॉसओवर मुकाबले में 22 जनवरी को कलिंगा स्टेडियम में ही न्यूजीलैंड का सामना करेगी. उस मुकाबले की विजेता टीम को क्वार्टर फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा. न्यूजीलैंड ग्रुप-सी की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही.

भारत अपने ग्रुप-D में दूसरे स्थान पर रहा. भारत के तीन मैच में दो जीत और एक ड्रॉ से 7 अंक रहे. इस ग्रुप से इंग्लैंड ने बेहतर गोल औसत के दम पर भारत को पछाड़कर डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इंग्लैंड के भी दो जीत और एक ड्रॉ से 7 अंक रहे. अब भारतीय टीम के पास क्रॉस ओवर जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए वेल्स को 8-0 से हराने की जरूरत थी जो नहीं हो पाया.

शमशेर सिंह ने भारत को दिलाई बढ़त

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और कोई गोल नहीं हो पाया. फिर दूसरे क्वार्टर में भारत ने दमदार खेल दिखाया. 17वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसपर कोई गोल नहीं हुआ. इसके बाद चार मिनट बाद यानी कि खेल के 21वें मिनट में मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर पर भारतीय टीम गोल करने में कामयाब रही. भारत के लिए यह गोल शमशेर सिंह ने किया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और भारतीय टीम 1-0 से आगे रही.

तीसरे क्वार्टर में वेल्स ने की वापसी

हाफटाइम के बाद तीसरा क्वार्टर उतार-चढ़ाव वाला रहा. पहले खेल के 32वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने फील्ड गोल दाग भारत को 2-0 से आगे कर दिया. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम अपना मोमेंटम खो बैठी और खेल के 42वें और 44वें मिनट में उसने गोल खा लिए. वेल्स के लिए ये दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर हुए. 45 मिनट के बाद स्कोर 2-2 से बराबरी पर था.

चौथा क्वार्टर रहा टीम इंडिया के नाम

दो गोल खाने के बाद भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में शानदार वापसी की. चौथा क्वार्टर शुरू होते ही आकाशदीप सिंह ने फील्ड गोल दागते हुए भारत को फिर से 3-2 की बढ़त दिला दी. आखिर में खेल के 59वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग भारत को 4-2 की निर्णायक लीड दिलाई.