खबर शेयर करें -

सड़क हल्द्वानी से वापस खनस्यू को लौट रहे होमगार्ड की बाइक गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बाइक के खाई में गिरने से एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक के खाई में गिरने से एक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी होमगार्ड घायल हो गया। घायल को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग यहां युवक ने बाथरूम में गला रेतकर की आत्महत्या, घर में मातम

जानकारी के अनुसार खनस्यू थानाध्यक्ष भुवन सिंह राणा ने बताया कि गुरुवार की देर शाम दीपक पनेरू उम्र 35 वर्ष पुत्र त्रिलोचन पनेरू निवासी डालकन्या खनस्यू और मदन चंद्र बहुगुणा उम्र 26 वर्ष पुत्र उर्बादत्त बहुगुणा निवासी करायल खनस्यू अपनी बाइक से हल्द्वानी से वापस अपने घर ओखलकांडा को लौट रहे थे। खनस्यू से पहले बसौतिया पुल के पास बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें -  🏞️✨देहरादून डबल लाइन तक! कुंभ 2027 और महाकुंभ 2033 की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक 🏞️✨

वही स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गहरी खाई में गिरे दीपक पनेरू और सड़क पर गिरे मदन चंद्र बहुगुणा को घायल अवस्था में ओखलकांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने दीपक पनेरू को मृत घोषित किया। वहीं मदन को गंभीर चोट के चलते हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने पकड़ा फर्जी IAS अधिकारी, अफसर बनकर करता था ठगी

वही थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों होमगार्ड के जवान है। मृतक खनस्यू थाने में तैनात था। घटना की सूचना लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad