धमक: नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को मिला ‘केमिकल फ्री मिल्क अवार्ड’, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने किया सम्मानित
लालकुआँ/नैनीताल: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (आँचल) की गुणवत्ता और किसानों के प्रति समर्पण को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिली है। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को ‘केमिकल फ्री मिल्क’ को बढ़ावा देने और पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रतिष्ठित ‘केमिकल फ्री मिल्क अवार्ड’ से नवाजा गया है।
केंद्रीय मंत्री के हाथों मिला सम्मान
सरोवर नगरी नैनीताल के रॉयल होटल में आयोजित ‘कुमाऊँ काउंसिल देवभूमि विकास द्वार’ कार्यक्रम के दौरान यह गौरवपूर्ण सम्मान प्रदान किया गया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा न्यूज़ 18 उत्तराखंड के ब्यूरो चीफ संदीप चौधरी ने मुकेश बोरा को यह पुरस्कार भेंट किया।
उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और किसानों की खुशहाली को समर्पित
यह सम्मान मुकेश बोरा द्वारा किसानों के हित में किए गए क्रांतिकारी सुधारों और उपभोक्ताओं को रसायन मुक्त (Chemical Free) स्वास्थ्यवर्धक दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के प्रयासों के लिए दिया गया है।
सम्मान ग्रहण करने के बाद मुकेश बोरा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा:
”यह उपलब्धि मेरी अकेले की नहीं, बल्कि नैनीताल दुग्ध संघ से जुड़े हजारों किसानों, दुग्ध उत्पादकों और कड़ी मेहनत करने वाले कर्मचारियों की है। हमारा संकल्प है कि उपभोक्ताओं को शुद्ध और रसायन मुक्त उत्पाद मिलते रहें और किसानों को उनके दूध का उचित मूल्य प्राप्त हो।”
भविष्य के संकल्प
उन्होंने दोहराया कि दुग्ध संघ का मुख्य उद्देश्य व्यवसाय के साथ-साथ जन-स्वास्थ्य की रक्षा करना है। भविष्य में भी संघ तकनीक और शुद्धता के समन्वय के साथ नए मानक स्थापित करेगा।
कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक पल के दौरान दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, पी.एंड.आई. सुभाष बाबू, और कालाढूंगी अवशीतन केंद्र प्रभारी शांति कोरंगा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने अध्यक्ष को बधाई देते हुए इसे संघ की बड़ी जीत बताया।


