खबर शेयर करें -

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के एक और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर अचानक दिल्ली से पटना पहुंचे हैं।

इसके साथ, उन्होंने मंत्रालय और एनडीए सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि रामनाथ ठाकुर लोकसभा स्पीकर को लेकर चल रहे कयासों के बीच पटना पहुंचे हैं।

रामनाथ ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तो कृषि विभाग का अध्ययन कर रहा हूं। अध्ययन के बाद निश्चित रूप से बिहार के साथ साथ पूरे हिंदुस्तान के लिए और किसानों की भलाई के कुछ अच्छा करूंगा।

वहीं, केंद्रीय मंत्री से जब यह पूछा गया कि विपक्ष दावा का रहा कि केंद्र में एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी, इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार केंद्र में पांच साल पूरा करेगी। बता दें कि, रामनाथ ठाकुर से पहले जदयू के एक और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दो दिन पहले दिल्ली से पटना पहुंचे थे।

स्पीकर को लेकर जदयू ने क्या कहा?

Bihar News बता दें कि लोकसभा स्पीकर को लेकर देश में फिलहाल सियासत तेज है। एक तरफ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने यह क्लियर कर दिया है कि स्पीकर भाजपा का होना चाहिए।

वहीं, दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने नए बयान से सियासी हलचल तेज कर दी है। उनकी पार्टी का कहना है कि एनडीए के सभी सहयोगी दल के सहमति से स्पीकर पर अंतिम फैसला होगा।

You missed