खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति ही बताया जा रहा है. पत्नी के हत्या के बाद आरोपी पति फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार 31 अगस्त दोपहर 2.30 बजे के करीब अमसारी गांव में 28 साल की पूजा को उसके 35 साल के पति राजीव त्यागी निवासी दिल्ली ने तमंचे सो गोली मार दी है. सिर पर गोली लगते ही पूजा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आरोपी पति वहां से फरार हो गया.

गोली का आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोग: आसपास के लोगों को जैसे ही गोली की आवाज सुनाई दी तो कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा.

मां ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा: कोतवाली रुद्रप्रयाग में पूजा की मां ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों का आपसी विवाद कोर्ट तक पहुंचा था. पूजा की 8 वर्ष की एक बेटी और 5 वर्ष का एक बेटा है, जो उसके पति के साथ दिल्ली में ही रहते थे.

6 महीने पहले ही मां के घर आई थी पूजा: महिला छह महीने पहले दिल्ली से अपनी मां के यहां बसुकेदार आई थी, जबकि 15 दिन पूर्व से वह रुद्रप्रयाग नगर पालिका के वार्ड 2 अमसारी में रह रही थी. उसका पति राजीव दिल्ली से एक हफ्ते पहले अमसारी आया था. मृतका की मां रानी देवी बसुकेदार में सफाईकर्मी का काम करती थी.

घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि देवभूमि में यह जघन्य अपराध है. दोषी को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा. आरोपी जहां भी होगा पुलिस उसे खोज निकालकर सलाखों के पीछे डालेगी. मामले में फील्ड यूनिट, फारेंसिक जांच व अन्य परीक्षण के लिए संबंधित को अवगत कराया गया है.

सड़क मार्गों पर चेकिंग की जा रही है: कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. आरोपी की धरपकड़ के लिए अनेक स्थानों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया हैं.

रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में गोली मारकर हत्या करने का यह पहला मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात यह है कि गोली चलाने वाला व्यक्ति दिल्ली का है. इस घटना के बाद नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है

You missed