खबर शेयर करें -

एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व रुड़की निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसके बाद उसके पति को जुए की लत लग गई जिसके चलते उसने घर का सामान व उसके गहने बेचने शुरू कर दिए। विरोध करने पर पति ने तीन तलाक दे दिया।

उत्तराखंड : कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने अन्य दुग्ध कंपनियों को टक्कर देने के लिए आंचल टेट्रापैक मिल्क, लस्सी और छाछ को किया लॉन्च

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा हिंसा के आरोपियों को हाईकोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानत, जानें पूरा मामला

पत्नी ने पति को जुआ खेलने से रोका तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया तथा मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व रुड़की निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इसके बाद उसके पति को जुए की लत लग गई, जिसके चलते उसने घर का सामान व उसके गहने बेचने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं। नगर के वीआईपी गेट में देर रात्रि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

विरोध करने पर उसके साथ आए दिन मारपीट की जाने लगी तथा उसके बार बार समझाने का पति पर कोई असर नहीं हुआ। ससुराल के अन्य लोग भी पति को समझाने के बजाय उल्टे उसे बुरा भला कहने लगे तथा उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे, जिसके चलते एक दिन मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तीन अलग-अलग गुमशुदगी के मामले, किशोरी अपहरण, पूर्व वायुसेना कर्मी और महिला लापता

इसके बाद से वह वह मायके में रह रही है। आरोप है कि इस बीच उसके पति ने पत्र भेजकर उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हल्द्वानी – चोरी के कारण लगाया घर पर कैमरा, उसके बाद जो कैमरे में दिखा उसके बाद से सदमे में घर के मालिक