खबर शेयर करें -

पालघर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी साढे़ चार महीने की बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपने पति के उसे घुमाने न ले जाने को लेकर बेहद नाराज हो गई थी. यह घटना पालघर के दहानू के सिसने की है.

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

सिसने की रहने वाली मृतका का नाम मनीषा जयेश राजद है. मनीषा के पति जयेश राजद हमेशा से बाहर रहते हैं क्योंकि वह मछली पकड़ने वाली नावों पर नाविक का काम करते हैं. ऐसे में मानसून शुरू होते है नावें किनारे पर आ गईं और इस वजह से जयेश भी अपने घर वापस आ गया लेकिन शनिवार शाम को जयेश अपने दोस्तों के साथ घूमने चला गया.

यह भी पढ़ें -  🌍⚠️ हिमालय खतरे की कगार पर! उत्तराखंड के भू-वैज्ञानिकों की गंभीर चेतावनी — “अब आपदाएं सिर्फ मौसम की देन नहीं”

इस बात से मनीषा इतना ज्यादा नाराज हो गईं कि उसने बेहद खौफनाक कदम उठाते हुए पहले तो अपनी साढे़ चार महीने की बेटी अनुश्री की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर उसने अपने आवास में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस पर कासा पुलिस स्टेशन में मृतका मनीषा पर अपनी ही बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ.