खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने अपने पति की हरकतों से तंग आकर अल्मोड़ा महिला थाने में शिकायत की है. पीड़ित महिला ने अपने पति के किसी दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस महिला से पति के संबंध हैं, जिसने उसके बच्चों को और उसे जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति व उसकी कथित प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

एक महिला ने महिला थाना में तहरीर सौंपी है. पुलिस में की गई शिकायत में महिला ने कहा कि साल 2008 में उनकी शादी हुई थी. इसका पति दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है. शादी के बाद वह उसके साथ दिल्ली चली गई थी, उनके दो बच्चे हैं. साल 2017 तक दोनों के बीच मधुर संबंध थे, लेकिन अचानक पति का व्यवहार बदल गया. वह घर में शराब पीकर आने लगा और बच्चों सहित उसके साथ मारपीट करने लगा. साल 2020 में पता चला कि उसका अल्मोड़ा के एक गांव की निवासी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं. जो दिल्ली में ही रहती है. इस संबंध में जब पत्नी ने पति से पूछा तो पति ने उस महिला द्वारा उसे हनी ट्रैप में फंसाने की बात बताई. वहीं उसने अपनी पत्नी से माफी मांगी और अब ऐसा न करने का वादा किया.

लेकिन कुछ समय बाद पति फिर उस महिला के साथ रहने चला गया. वहीं घर आकर बच्चों और उसके साथ मारपीट करने लगा. पीड़िता ने तंग आकर 14 फरवरी को अपने बच्चों के साथ उस महिला के घर गई तो महिला का पति पीछे के रास्ते से भाग गया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि महिला ने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद महिला भय के कारण अपने बच्चों को लेकर अल्मोड़ा अपने घर पहुंच गई. वहीं अल्मोड़ा महिला थाने में शिकायत कर अपने पति व उसकी कथित प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जब पुलिस ने पारिवारिक काउंसिलिंग के लिए पति को थाना बुलाया तो वह नहीं आया. पीड़िता की तहरीर पर पति व महिला के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 498-ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.