खबर शेयर करें -

लव स्टोरी पर बनी कई फिल्में तो आप लोगों ने बहुत देखी होंगी, लेकिन एक मूवी की कहानी इतनी ज्यादा भयावह है, जिसे देखने के लिए वास्तव में जिगरा होना चाहिए. फिल्म देखते वक्त आप खुद सोच में पड़ जाएंगे कि कोई अपने प्यार के लिए इस हद तक कैसे जा सकता है.

हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘आमिस’. (फोटो साभार: IMDb)


यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. वैसे तो ये एक लव स्टोरी फिल्म है, जिसमें एक पीएचडी स्टूडेंट को शादीशुदा महिला से प्यार हो जाता है. लेकिन ये दूसरी फिल्मों से बिल्कुल अलग है. क्लाइमैक्स देखकर किसी के भी पसीने छूट जाएंगे. आमिस में अर्घदीप बरुआ और लीमा दास ने लीड रोल प्ले किया है. (फोटो साभार: IMDb)


‘आमिस’ असमी भाषा में बनी फिल्म है, जो दो किरदारों निरमली और सुमोन के इर्द गिर्द घूमती है. सुमोन (अर्घदीप बरुआ) एक पीएचडी स्टूडेंट हैं, जिसकी मुलाकात दोस्त का इलाज करवाने के दौरान डॉक्टर निरमली (लीमा दास) होती है. सुमोन, निरमली को बताता है कि वह बहुत अच्छा मीट बनाता है. ये सुनकर निरमली उसे किसी दिन मीट खिलाने के लिए कहती है. (फोटो साभार: IMDb)


सुमोन, निरमली को एक दिन मीट लाकर देता है, जो उसे बहुत पसंद आता है. इसके बाद दोनों मिलना-जुलना शुरू कर देते हैं. सुमोन कभी अपने हाथों से बनाकर तो कभी किसी होटल में निरमली को मीट खिलाने के लिए जाता है. इस बीच सुमोन को निरमली से प्यार हो जाता है. (फोटो साभार: IMDb)


निरमली भी सुमोन से मन ही मन प्यार कर बैठती है, लेकिन उसे फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी का ख्याल आता है. फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन सुमोन, निरमली को खुश करने के लिए अपने शरीर के मांस का एक टुकड़ा पकाकर खिला देता है, जो उसे टेस्ट में सबसे अलग और बहुत अच्छा लगता है. इसके बाद निरमली भी सुमोन को अपने शरीर मांस काटकर पकाकर खिलाती है. (फोटो साभार: IMDb)


दोनों के बीच खूनी खेल शुरू हो जाता है. इस बीच निरमली की जुबां पर इंसान के मांस का टेस्ट लग जाता है. अब वह इंसान का और पका हुआ मांस खाना चाहती है. वह बेचैन होने लगती है. क्लाइमैक्स में फिल्म एक भयानक मोड़ लेती है. (फोटो साभार: IMDb)


अर्घदीप बरुआ और लीमा दास की फिल्म ‘आमिस’ का डायरेक्शन भास्कर हजारिका ने किया है. फिल्म की कहानी अनुराग कश्यप, सुनैना दत्ता और भास्कर हजारिका ने मिलकर लिखी है. आईएमडीबी पर फिल्म को तगड़ी रेटिंग मिली है. इसकी 10 में से 7.8 रेटिंग है. अगर आप इस मूवी को देखने का मन बना रहे हैं, तो इसे आप ओटीटी सोनी लिव पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

You missed