खबर शेयर करें -

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी चुनावों में प्रचार नहीं कर पाएंगे, जिसकी जानकारी खुद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके दी है।

उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए बताया कि वो लोकसभा चुनाव में किसी तरह से चुनावी प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे।

इसी के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने स्वास्थ्य को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि वो पिछले 6 महीने से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने पीएम मोदी से भी साझा की है।

‘कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं’

सुशील कुमार मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी बीमारी की जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। PM को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।”

 

 

बिहार में भाजपा का बड़ा चेहरा

सुशील मोदी बिहार की राजनीति और भाजपा का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने साल 2005 से 2013 तक बिहार सरकार में लगातार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है। उसके बाद जब नीतीश कुमार ने एक बार फिर एनडीए में वापसी की तो वो दोबारा डिप्टी सीएम बने।

मजबूरी में चुनाव प्रचार से दूरी

  • बता दें कि सुशील मोदी अपने करीब 33 साल के सार्वजनिक जीवन में राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधान सभा सहित सभी चार सदनों के सदस्य रह चुके हैं। हालांकि अब उन्होंने खुद चुनाव प्रचार से दूरी की अपनी मजबूरी जनता के सामने रखी है।

मालूम हो कि इस साल पार्टी की ओर से उनको राज्यसभा के लिए नहीं भेजा गया था। वहीं जैसे ही उन्होंने कैंसर की जानकारी सार्वजनिक की। उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने चिंता जाहिर करते हुए जल्द स्वास्थ्य की कामना की है

You missed