खबर शेयर करें -

तवांग में भारतीय और चीनी सेना की झड़प के बाद इंडियन एयरफोर्स ने इलाके में निगरानी की कमान संभाल ली है. भारतीय एयरफोर्स की एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) समेत पूरे अरुणाचल प्रदेश में सभी तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर है.

 

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट पर है. सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) समेत अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारतीय वायुसेना कड़ी निगरानी कर रही है. क्षेत्र में होने वाली सभी गतिविधियों पर इंडियन एयरफोर्स की पूरी नजर है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वायुसेना के लड़ाकू विमानों को तैयार किया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, भारतीय एयरफोर्स और आर्मी एक साथ परिस्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. भारतीय वायुसेना ने क्षेत्र में निगरानी के लिए विमानों की उड़ानें बढ़ा दी हैं. इसका मकसद साफ है कि किसी भी तरह से भारतीय सेना अब पीछे नहीं हटना चाहती है और अगर चीन कोई नापाक साजिश करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी तैयारी है.

सोमवार को भारतीय सेना ने दी थी जानकारी

मालूम हो कि सोमवार को भारतीय सेना की ओर से तवांग में हुई झड़प की जानकारी दी गई थी. भारतीय सेना की ओर से बताया गया था कि इस झड़प में दोनों पक्षों के सैनिक घायल हुए हैं.

मंगलवार को लोकसभा में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस झड़प को लेकर जानकारी दी है. राजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों देशों के सैनिकों की झड़प में कोई भी भारतीय जवान शहीद नहीं हुआ है और ना ही कोई जवान गंभीर रूप से घायल है. राजनाथ सिंह ने बताया कि चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की, जिन्हें भारतीय सैनिकों ने उनकी पोस्ट तक खदेड़ दिया.

साल 2020 के बाद चीन और भारत के बीच यह पहली बड़ी झड़प है. साल 2020 में पूर्वी लद्दाख के गलवान क्षेत्र में भारत और चीन के सैनिकों के बीच खूनी झड़प हो गई थी, जिसमें कई भारतीय जवान भी शहीद हुए थे.

तवांग में झड़प को लेकर चीन का बयान

तवांग में भारतीय और चीन की सेना के बीच झड़प को लेकर चीन की सेना ने भी प्रतिक्रिया दी है. चीनी सेना ने आरोप लगाया कि भारतीय सैनिक अवैध तरीके से सीमा पार कर रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे चीनी सैनिकों के काम को बाधित किया. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई.

वहीं चीनी सेना की ओर से कहा गया कि भारत बॉर्डर पर ड्यूटी करने वाले सैनिकों को सख्ती के साथ नियंत्रित करे और चीन के साथ मिलकर सभी सीमावर्ती इलाकों में शांति बहाल करे.

दूसरी ओर, चीन के विदेश मंत्रालय ने भी इस झड़प को लेकर बयान जारी किया. चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बॉर्डर पर स्थिति ‘स्थिर’ है. हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से सैनिकों के घायल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

You missed