खबर शेयर करें -

मामूली विवाद में बेटे ने पिता पर किया चाकू से वार, पिता की हुई मौत, जानिए पूरी खबर

पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक में एक बेटे ने शराब के नशे में पिता पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि अभी परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि भजमन गिरि शराब पीने का आदी था. शराब पीकर वह घर में आए दिन झगड़ा करता रहता था.

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता : सेल्फी प्वाइंट में फोटो खींच कर राजस्व गांव मांग रहे है बिंदुखत्ता के लोग, उत्तरायणी मेलों में आकर्षण का केंद्र बन रहा सेल्फी प्वाइंट

मौसम अपडेट – अभी से बढ़ने लगी गर्मी, पहाड़ से मैदान तक पड़ेगी भीषण गर्मी, देहरादून में 30 के पार पंहुचा तापमान

छोटे बेटे ने पुलिस को दी घटना की सूचना:बीते देर रात भी भजमन गिरि शराब पीकर घर में झगड़ा कर रहा था. बीच बचाव करने आए पिता दीवान गिरि पर आरोपी भजमन गिरि ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू से गिए गए हमले से दीवान गिरि घायल हो गया. परिजनों ने तत्काल घायल को किच्छा अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. रात्रि में लगभग साढ़े 11 बजे छोटे बेटे अंकित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भजमन गिरि को चाकू के साथ हिरासत में ले लिया है. दीवान गिरि आर्मी से सूबेदार के पद से रिटायर्ड हुए थे।

यह भी पढ़ें -  23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी राजकीय और निजी संस्थान रहेंगे बंद

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना पहला ऐसा  अस्पताल जिसने कर दिखाया यह कारनामा, जानिए पूरी खबर