खबर शेयर करें -

देहरादूनः पलटन बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ मामले पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज दून वैली व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सोमवार को पलटन बाजार बंद रखा. व्यापारियों ने बाजार में घूम-घूमकर प्रदर्शन किया और खुली दुकानों को बंद कराया. इसके बाद व्यापारियों के गुस्से को शांत करने के लिए पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा. व्यापार मंडल ने देहरादून डीएम और एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.

ये है मामला: नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, शनिवार को विश्वविद्यालय की छात्रा पलटन बाजार में खरीदारी कर रही थी. बाजार में एक दुकान का कर्मचारी छात्रा को सैंडल का नया स्टॉक आने की बात बोलकर दुकान की ऊपरी मंजिल में ले गया. वहां आरोपी ने छात्रा को सैंडल दिखाई और पहनाने लगा.

आरोप है कि सैंडल पहनाते समय युवक ने छात्रा से छेड़खानी की. छात्रा ने युवक को धक्का दिया और बचाव करते वहां से भागी और नीचे पहुंचकर शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और छेड़खानी के आरोप में युवक को पकड़ लिया. दुकानदारों ने पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई. इसके बाद छात्रा ने युवक के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को छोड़ भी दिया. पुलिस ने मुताबिक आरोपी विशेष धर्म से ताल्लुक रखता है. यूपी के बिजनौर का रहने वाला है. फिलहाल देहरादून के गांधी रोड पर रहते हुए दुकान में काम करना बताया गया.

वहीं घटना के बाद सोमवार को पलटन बाजार के व्यापारियों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर सभी दुकानें बंद रखी. दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज ने बताया कि जिस तरह आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी की और उसके बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को छोड़ भी दिया, जो कि उचिन नहीं है. व्यापार मंडल के व्यापारियों ने देर शाम एसएसपी और जिलाधिकारी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

You missed