खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की प्रभारी और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य आज हल्द्वानी पहुंची. यहां कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने तीन हाईटेक आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित आंगनबाड़ी का शुभारंभ करते हुए नैनिहालों के लिए सरकार द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया.

यह भी पढ़ें -  💰 उत्तराखंड के विकास को धामी सरकार का बड़ा तोहफ़ा! 🚧 ₹58 करोड़ से ज़्यादा की योजनाओं को हरी झंडी ✅

इस दौरान उन्होंने कहा सरकार आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान कर सके इसके लिए निरंतर नित नए प्रयोग किया जा रहे हैं. आने वाले दिनों में कई जगह पर हाईटेक आंगनबाड़ी खोलने की कार्य योजना है. जिससे नौनिहालों का अच्छा पालन पोषण होगा. इसके साथ ही उनकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  🚨 बारिश का कहर! अब पुरानी दिल्ली नहीं जाएगी 🚆 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, देखिए कहां रुकेगी ❗

हल्द्वानी में अतिक्रमण के नाम पर करीब 500 लोगों को नोटिस जारी कर उनको खाली करने को निर्देश पर भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बयान दिया. जिस पर उन्होंने कहा इस प्रकार के नोटिस का मामला सरकार ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. विधि संवत जो निर्णय ठीक होगा वही किया जाएगा. रेखा आर्य ने कहा प्रशासन कानून के तहत पूरे मामले में सिस्टम से कम कर रहा है. उन्होंने कहा इस मामले में जन भावनाओं का संज्ञान लेकर काम किया जाएगा. बीच का कोई रास्ता निकाला जाएगा.