खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की प्रभारी और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य आज हल्द्वानी पहुंची. यहां कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने तीन हाईटेक आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित आंगनबाड़ी का शुभारंभ करते हुए नैनिहालों के लिए सरकार द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

इस दौरान उन्होंने कहा सरकार आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान कर सके इसके लिए निरंतर नित नए प्रयोग किया जा रहे हैं. आने वाले दिनों में कई जगह पर हाईटेक आंगनबाड़ी खोलने की कार्य योजना है. जिससे नौनिहालों का अच्छा पालन पोषण होगा. इसके साथ ही उनकी शिक्षा पर भी जोर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

हल्द्वानी में अतिक्रमण के नाम पर करीब 500 लोगों को नोटिस जारी कर उनको खाली करने को निर्देश पर भी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बयान दिया. जिस पर उन्होंने कहा इस प्रकार के नोटिस का मामला सरकार ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने कहा लोगों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. विधि संवत जो निर्णय ठीक होगा वही किया जाएगा. रेखा आर्य ने कहा प्रशासन कानून के तहत पूरे मामले में सिस्टम से कम कर रहा है. उन्होंने कहा इस मामले में जन भावनाओं का संज्ञान लेकर काम किया जाएगा. बीच का कोई रास्ता निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad