खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय कुमाऊं दौर पर मंगलवार 15 अक्टूबर को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी के दौरे का विरोध किया. साथ ही काले गुब्बारे दिखाने का भी प्रयास किया. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम धामी को काले गुब्बारे नहीं दिखा पाए.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सिपाही को कुचलने की कोशिश, पेट्रोलिंग कार ठोक कर भागा

कांग्रेस नेता हेमंत साहू के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में सीएम धामी के दौरे का जोरदार विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘रोजगार दो, ISBT का निर्माण करो, महंगाई से निजात दिलाओ, मुख्यमंत्री वापस जाओ, टूटी सड़कें ठीक करो, जैसे नारे लगाए.

वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया. यूथ कांग्रेस के प्रदेश युवा अध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में लगातार दौरा कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हो रहा. केवल जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: किसान पर हमला कर गुलदार ने बुला दी अपनी मौत, हुआ ऐसा वार कि खुद मारा गया शिकारी

हेमंत साहू ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया, लेकिन पहले ही मुखानी थाना पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. उनको काफी देर तक पुलिस चौकी में रखा गया. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौर पर हल्द्वानी पहुंचे है, जहां पहले दिन उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया.