खबर शेयर करें -

सोमवार को पहाड़ों पर हुई भारी बरसात के चलते सुर्य नाला उफान पर आ गया. जिसके कारण हल्द्वानी सितारगंज मार्ग बंद हो गया. नाले के उफान पर आने के कारण पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

सोमवार को पहाड़ों पर हुई भारी बरसात के चलते सूर्य नाला उफान पर आ गया. जिसके कारण हल्द्वानी सितारगंज मार्ग बंद हो गया. नाले के उफान पर आने के कारण पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. आज जैसे ही सूर्य नाले में पानी कम हुआ तो लोग अपने-अपने वाहनों को लेकर यहां से निकलने लगे. इसी दौरान नाले में तेज पानी आ गया. जिसके कारण पलक झपकते ही एक बाइक और 8 यात्रियों से भरी बोलेरो पानी की चपेट में आ गये. गनीमत रही की मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने सवारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. स्थानीय लोगों ने कहा भारी मात्रा में पानी आने के चलते नाले के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी. पानी कम होने पर वाहनों की आवाजाही शुरू की. तभी फिर से अचानक नाले में फिर से तेज गति से पानी आ गया. जिससे बोलेरो बहते हुए नाले में पलट गई. बोलेरो को पानी में बहता देख लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह से सवारियों को बाहर निकाला. बोलेरो हल्द्वानी से चोरगलियां की ओर जा रही थी.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक