खबर शेयर करें -

व्यवसायी के संग हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच तेज की
आरोपी पिता-पुत्र को दिल्ली से बुलाया जाएगा
किच्छा के प्रतिष्ठित व्यवसाई सियाराम अग्रवाल के संग 21 मार्च की शाम हल्द्वानी मंडी चौकी क्षेत्र अंतर्गत प्रेम चुनरिया बैंक्विट हॉल में हुई कथित मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है|

पुलिस ने भुक्तभोगी को साथ लेकर आज उक्त बैंकट हॉल में सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैरतअंगेज मामला यह सामने आया कि जिस हॉल के अंदर पीड़ित के संग वारदात हुई उस हाल की पूरी रिकॉर्डिंग ही गायब है जबकि बाहर के रिकॉर्डिंग है लेकिन भुक्तभोगी की कार के टायर की हवा निकालने की रिकॉर्डिंग भी गायब है इधर सियाराम अग्रवाल द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि नितिन सिंघल और उसके पिता अशोक सिंघल ने बेवजह लेन-देन की बात कर उनके संग हाथापाई की भुक्तभोगी किच्छा में श्री राम कथा का आयोजन करा रहे हैं वह मुख्य यजमान हैं लिहाजा मानसिक रूप से इस घटना के बाद वे बेहद परेशान चल रहे हैं तथा न्याय की मांग को लेकर पिछले 3 दिन से वह मंडी चौकी के चक्कर काट रहे हैं पुलिस उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह कंबोज का कहना है कि मामले में जांच चल रही है तथा आरोपियों को दिल्ली से यहां बुलाया जा रहा है जिसके लिए उन्हें फोन कर दिया गया है उनके 24 मार्च की शाम तक पहुंचने की उम्मीद है इधर सियाराम अग्रवाल का कहना है

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-मुंबई जाने वालों के लिए गुड न्यूज, लालकुंआ से इस दिन शुरू होगी एक और ट्रेन

उत्तराखण्ड मौसम अलर्ट : जानिए कल केसा रहेगा मौसम ,ओलावृश्टि और अकाशीय बिजली गिरने की आशंका

कि उनके कुछ रिश्तेदार उन पर समझौता करने का अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं उल्लेखनीय है कि सियाराम अग्रवाल किच्छा के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं तथा मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं उनके साथ हुई वारदात से समिति के कार्यकर्ता आक्रोशित और आहत है समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि नितिन सिंघल और उसके पिता अशोक ने धर्म विरोधी काम किया है तथा श्री राम कथा करा रहे मुख्य आयोजक को मानसिक प्रताड़ना देकर सनातन धर्म का भी अपमान किया है बहरहाल सियाराम अग्रवाल के साथ हुई इस घटना की असल वजह तहरीर में नामजद किए गए आरोपियों के आने के बाद ही पता चलेगी लेकिन इस मामले में मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं में रोष गहराता जा रहा है अविलंब कार्रवाई न होने पर मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने का ऐलान किया है

You missed