खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में अंधड़, ओलावृष्टि व तीव्र वर्षा की चेतावनी दी थी, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में मौसम सामान्य ही रहा।

बादल मंडराने से उमस बढ़ गई और पारा भी सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं झमाझम वर्षा हुई और तेज हवाओं ने भी मुश्किलें बढ़ाईं।

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

उमसभरी गर्मी ने किया बेहाल

दून में रविवार को सुबह से बादल मंडराते रहे। दोपहर में कहीं-कहीं चटख धूप भी खिली। दिनभर दून में उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। हालांकि, शाम को बादलों का डेरा डालने से वर्षा के आसार बने रहे। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगह पिछले दो दिन से रुक-रुककर वर्षा के दौर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

प्रदेश में कहीं-कहीं तेज हवा चलने और ओलावृष्टि की भी सूचना है। इस बीच ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। खासकर देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। चमोली और उत्तरकाशी में सर्वाधिक वर्षा व ओलावृष्टि हुई, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड महसूस की गई।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाने और हल्की वर्षा की आशंका है। शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। तापमान सामान्य से अधिक बना रहने का अनुमान है। अगले कुछ दिनों में मैदानी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ चटख धूप परीक्षा ले सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad