खबर शेयर करें -

चमोली: ज्योतिर्मठ में भोजन की तलाश में निकला भालू का सिर कनस्तर में फंस गया. पूरी रात भालू इधर से उधर घूमता रहा, लेकिन सिर कनस्तर से बाहर नहीं निकाल सका. घटना के कई घंटों बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भालू के सिर से कनस्तर निकाला और उसे आजाद कर दिया.

परसारी गांव में कनस्तर में फंसा भालू का सिर: वन विभाग के मुताबिक, ज्योतिर्मठ के परसारी गांव में खाने की तलाश में एक भालू का बच्चा एक घर तक जा पहुंचा. उसने कनस्तर में मुंह तो डाल दिया, लेकिन कनस्तर छोटा होने से भालू का मुंह वहीं फंस गया. कई बार कोशिश करने के बाद भालू अपना सिर बाहर निकालने में नाकाम रहा.

यह भी पढ़ें -  🚨🔴 एक्सक्लूसिव: उत्तराखंड में वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच नेपाल ने जताई रोहिंग्या घुसपैठ की आशंका — सीमा पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वॉड तैनात 🔥🛑

भालू अपने सि पर कनस्तर लेकर इधर से उधर जाने लगा, लेकिन कुछ न दिख पाने की वजह से वो कई जगह बुरी तरह से टकराया. कई बार भालू गिरा भी, लेकिन उसके सिर से कनस्तर नहीं निकला. जिससे उसकी जान सांसत में आ गई.

यह भी पढ़ें -  🚨 सुप्रीम कोर्ट सुनवाई से पहले वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस की कड़ी नाकेबंदी, नैनीताल सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू

भालू के फंसने की खबर से वन विभाग के कान हुए खड़े: वहीं, किसी से भालू का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद भालू के कनस्तर में फंसने की खबर आग की तरह फैल गई. भालू का सिर कनस्तर में फंसने की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैलने लगी तो वैसे ही वन विभाग की टीम हरकत में आई.

यह भी पढ़ें -  ⚠️💥 मेडिकल लापरवाही! तीन साल की बच्ची को गलत सिरप की ओवरडोज — कोमा में गई, 13 दिन की लड़ाई के बाद मिली नई जिंदगी 🙏👶

वन विभाग की टीम जानकारी जुटाते हुए परसारी गांव पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद भालू का सिर कनस्तर से बाहर निकाला. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने भालू को जंगल में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भालू को काबू में करने के लिए वन कर्मियों के पसीने छूट गए थे.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad