खबर शेयर करें -

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हार के साथ शुरुआत हुई. सीरीज का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा. मैच आखिरी बॉल तक गया, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीत दर्ज की. भारतीय टीम का यह 200वां टी20 मुकाबला था, लेकिन इसे जीत के साथ यादगार नहीं बना सके.

उत्तराखंड : रूद्रपुर छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, रात करीब आठ बजे घर से बिना बताए हुई थी गायब

बता दें कि मैच जीतने के लिए भारतीय टीम के सामने 150 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम ने 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के लिए डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सब फेल रहे.

तिलक के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला

सूर्या ने मैच में 21 रन बनाए. जबकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा तक नहीं छू सका. पंड्या ने 19, संजू ने 12, गिल ने 3 और ईशान किशन ने सिर्फ 6 रन बनाए. आखिर में 12 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे. तब अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर उम्मीद जगाई, पर जीत तक नहीं पहुंचा सके.

एक बता तो माननी पड़ेगी कि मैच से पहले जिस वेस्टइंडीज टीम की गेंदबाजी को कमजोर आंका जा रहा था, उसी ने आखिर में पूरा गेम पलट दिया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और ओबेड मैकॉय ने 2-2 विकेट लिए. तीनों ने कसी हुई गेंदबाजी की.

पॉवेल ने वेस्टइंडीज को संभाला

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद विंडीज ने 6 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. एक समय कैरेबियन टीम ने 14.1 ओवर में 96 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब टीम को उनके कप्तान रोवमैन पॉवेल ने संभाला.

पॉवेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और 32 गेंदों पर 48 रनों की कप्तानी पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए. हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

भारत 200 मैच खेलने वाली दूसरी टीम

भारतीय टीम का यह टी20 इंटरनेशनल में 200वां मैच रहा. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ही 200 या उससे ज्यादा मैच खेल सकी है. पाकिस्तान ने अब तक (3 अगस्त) 223 टी20 मैच खेले हैं.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.

सड़क हादसा – खाई में वाहन गिरने से चालक की हुई मौत, 3 नाबालिग बच्चों के सिर से उठा पिता का साया