दिल्ली
NCR में पारा लगातार गिर रहा है और सर्दी बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही राजधानी दिल्ली की आबोहवा भी लगातार बिगड़ रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का AQI आज 410 दर्ज किया गया है.
राजधानी में AQI के ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई. इस दौरान पैनल ने कहा कि AQI के स्तर में अचानक वृद्धि अस्थायी है.
वायु गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए उप-समिति ने कहा कि आज रात या मंगलवार से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है. उप-समिति ने निर्णय लिया कि वायु प्रदूषण रोधी कार्य योजना के तीसरे चरण के तहत पाबंदियां लागू करने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है.
पैनल ने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट का रुख साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, क्योंकि दिल्ली का एक्यूआई दोपहर तीन बजे 411 से घटकर शाम छह बजे 406 हो गया. CAQM ने कहा कि वायु प्रदूषण रोधी कार्य योजना के पहले और दूसरे चरण के नियम जारी रहेंगे.
मीटिंग के दौरान पैनल ने कहा कि अगर AQI के गंभीर श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है, तो GRAP के अनुसार तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कम से कम तीन दिन पहले शुरू की जानी चाहिए. तीसरे चरण के प्रतिबंधों के तहत दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण, विध्वंस, स्टोन क्रशर और खनन गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी जाएगी.
मीटिंग के दौरान आयोग ने GRAP के तहत उपायों को लागू करने वाली एजेंसियों और डीपीसीसी के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सलाह दी है कि वह आने वाले दिनों में GRAP के पहले औऱ दूसरे चरण के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें.
आयोग ने एनसीआर के लोगों से भी अपील की है कि वे GRAP को लागू करने में सहयोग करें और GRAP के तहत सिटीजन चार्टर के नियमों का पालन करें. इसमें नागरिकों को सलाह दी जाती है कि सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों का उपयोग कम से कम करें, अपने वाहन का निश्चित समय के बाद नियमित रूप से एयर फिल्टर बदलें. ऐसी किसी भी एक्टिविटी से बचें, जिससे धूल पैदा होती है.


