जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बारामूला के उरी सेक्टर में भारी मात्रा में घातक हथियार बरामद किए हैं. हथियारों को देखकर लग रहा है कि आतंकी किसी घटना को अंजाम देने के लिए ये हथियार लाए थे. फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षाबलों को बारामूला के उरी सेक्टर में हथलंगा के पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को 24 मैगजीन और 560 राउंड के साथ 8 AK 74यू, 24 मैगजीन के साथ 12 पिस्टल और 244 राउंड, 14 ग्रेनेड और पाक झंडे की छाप वाले 81 गुब्बारे बरामद हुए हैं. फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
पंजाब से जम्मू कश्मीर तक NIA की रेड
आतंकी संगठनों की फंडिंग से जुड़े मामले में NIA एक्शन में है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह-सुबह ही एनआईए की कई टीमों ने पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के साथ ही जम्मू कश्मीर में करीब दर्जनभर जगह छापेमारी की.
एनआईए ने हाल ही में दर्ज एक नए मामले में खालिस्तानी चरमपंथी समूह पर कार्रवाई की है. एनआईए की टीमें संदिग्धों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही हैं. एनआईए की इस रेड की जद में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के संदिग्ध हैं. जम्मू कश्मीर में भी संदिग्धों से जुड़े कुछ ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है.
जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर NIA ने मारा था छापा
इससे पहले एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 13 जगहों पर छापेमारी की थी. इसमें कश्मीर में 12 और जम्मू में एक जगह छापा मारा गया था. ये छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में की गई थी. सूत्रों के अनुसार, एजेंसी की टीम ने जम्मू में एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है.