इंडिया टुडे ने ‘मूड ऑफ द नेशन’ (‘देश का मिजाज’) सर्वे किया है, जिसमें देश की जनता का मूड जानने का प्रयास किया गया. इस सर्वे के दौरान कई सवाल लोगों से पूछे गए. सर्वे में शामिल होने वाले लोगों ने अपनी राय दी. इसी में एक सवाल पूछा गया कि देश में अगर आज लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो किसकी सरकार बनेगी. इस सवाल के जवाब में देश के लोगों ने एक बार फिर एनडीए को बहुमत दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर बहुमत के साथ वापसी का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपनी खोई हुई साख वापस जुटाने में लगी है. उधर, कई विपक्षी पार्टियां तीसरे मोर्ची की कवायद में जुटी हैं. इस बीच इंडिया टुडे ने ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है, जिसमें देश की जनता का मूड जानने का प्रयास किया है.
इस सर्वे के दौरान कई सवाल लोगों से पूछे गए. सर्वे में हिस्सा लेने वाले लोगों ने अपनी राय दी. इसी में एक सवाल पूछा गया कि देश में अगर आज लोकसभा चुनाव कराए जाएं तो किसकी सरकार बनेगी. इस सवाल के जवाब में देश के लोगों ने एक बार फिर एनडीए को बहुमत दिया है. यानि अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर भाजपा केंद्र में बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. हालांकि कांग्रेस का थोड़ा सा प्रदर्शन सुधरा है, लेकिन इतना बड़ा फायदा नहीं हो रहा है कि वो बीजेपी को सत्ता से हटा दे. कारण, ये आंकड़ा 100 के आसपास भी नजर नहीं आ रहा है. देखें क्या है देश का सियासी मिजाज-
आज चुनाव होने पर किसे मिलेगी कितनी सीटें? (कुल 543 सीटें)
एनडीए- 298
यूपीए- 153
अन्य- 92
आज हुए चुनाव तो किस गठबंधन को मिलेंगे कितने प्रतिशत वोट?
एनडीए- 43
यूपीए- 30
अन्य- 27
आज हुए चुनाव तो किस पार्टी को मिलेगा कितना वोट?
बीजेपी- 39%
कांग्रेस- 22%
अन्य- 39%