खबर शेयर करें -

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 20 रनों से जीत हासिल की. टी20 सीरीज जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया. भारत ने चौथा टी20 जीत पाकिस्तान का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. 1 दिसंबर (शुक्रवार) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से पराजित किया. अब दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला 03 दिसंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 सीरीज जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला शानदार तरीके से ले लिया. गौरतलब है कि 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से हरा दिया था. उस हार के चलते भारतीय टीम तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनने से चूक गई थी.

भारत ने पाकिस्तान को इस मामले में पछाड़ा

चौथे टी20 में जीत के साथ ही एक धांसू रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो गया है. भारत अब सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन गया है. इस मामले में भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पाकिस्तान ने अब तक 226 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 मैच जीते हैं. वहीं भारतीय टीम ने 213 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 136 में जीत हासिल हुई. ऐसे में भारतीय टीम अब टॉप पर काबिज हो चुकी है. न्यूजीलैंड टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसने 200 टी20 मैचों में से 102 में जीत हासिल की है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (95) और साउथ अफ्रीका (95) का नंबर आता है.

रिंकू ने बल्ले से फिर किया कमाल

चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया था. रिंकू सिंह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. रिंकू ने 28 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्का लगाया. वहीं ओपनर बल्लेबाजों यशस्वी जायसावल ने 37 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो भारत ने आठ रनों पर आखिरी के पांच विकेट खोए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं तनवीर संघा और जेसन बेहरेनडॉर्फ को दो-दो सफलता हासिल हुई.

…फिर अक्षर पटेल की फिरकी का चला जादू

175 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी. कप्तान मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन बनाए, जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. वहीं ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने चार ओवरों में महज 16 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं दीपक चाहर को दो, जबकि रवि बिश्नोई को एक सफलता हासिल हुई. अक्षर पटेल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे.

भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन (टी20)
592- निकोलस पूरन
554- ग्लेन मैक्सवेल
500- एरोन फिंच
475- जोस बटलर
465- मैथ्यू वेड

AUS के खिलाफ टी20 में बेस्ट गेंदबाजी (भारतीय गेंदबाज)
4/11- रविचंद्रन अश्विन, मीरपुर, 2012
4/36- हार्दिक पंड्या, सिडनी, 2018
3/16- जसप्रीत बुमराह, विशाखापत्तनम, 2019
3/16- अक्षर पटेल, रायपुर, 2023
3 /17- अक्षर पटेल, मोहाली, 2022

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल (टी20)
मैच: 7
विकेट: 13
औसत: 13.3
इकोनॉमी रेट: 6.65
स्ट्राइक रेट: 12
पारी में बेस्ट गेंदबाजी: 3/16