भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब दो टेस्ट मैच खेले जाने वाले हैं. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. चोट के चलते टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी पहले टेस्ट से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज का भी हिस्सा रहा था.
पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये बड़ा मैच विनर
टेस्ट सीरीज का पहला मैच चट्टोग्राम में खेला जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते दिखाई नहीं देंगे. वह चोट के चलते टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी. इस चोट के चलते वह आखिरी वनडे से भी बाहर हो गए थे.
इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी
पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरहाजिरी में केएल राहुल (KL Rahul) टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी केएल राहुल (KL Rahul) ने ही आखिरी वनडे में कप्तानी की थी. आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक ही टेस्ट मैच में कप्तानी की है और इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
12 साल बाद इस गेंदबाज को मिली जगह
टीम इंडिया के सीनियर तेज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे में चोट के चलते वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में शामिल किया गया है. जयदेव उनादकट 12 साल बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलते दिखाई देंगे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था.
बांग्लादेश टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.